थाना बिसरख पुलिस द्वारा, हत्या करने वाले वांछित 06 अभियुक्तों को मात्र 18 घन्टे की अल्प अवधि में मय आलाकत्ल ईंट सहित गिरफ्तार किया गया
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

आज दिनांक 05.02.2024 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा, लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये हत्या करने वाले अभियुक्तों टिंकू, हिमान्शु उर्फ विशाल, अजय, आशू उर्फ अभय, रितिक, कपिल को लोकोसैड चिपियाना बुजुर्ग से मय घटना में प्रयुक्त ईंट व पत्थर सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम सभी मृतक सुमित व उसके अन्य तीन साथियों के साथ बैठे हुये थे। हम सभी का मृतक सुमित के साथ आपस में बहस के दौरान अत्यधिक विवाद बढ गया था, जिसके चलते हम सभी के द्वारा सुमित व उसके साथियों के साथ मारपीट करने लगे जिसमें सुमित नाला फांदने की कोशिश करने के दौरान वह नाले में गिर गया और हमारे द्वारा पत्थर उठाकर उसके सिर में मार दिया जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया था जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।
दिनांक 04.02.2024 को सांई गार्डन के गन्दा नाला चिपियाना बुजुर्ग थाना बिसरख में अभियुक्तों 1. टिंकू पुत्र महेश 2. हिमान्शु उर्फ विशाल पुत्र विजय 3. अजय पुत्र नैन सिंह 4. आशू उर्फ अभय पुत्र सन्तोष 5. रितिक पुत्र राजाराम 6. कपिल पुत्र रघुवीर के द्वारा ईंट व पत्थरों से सर में गम्भीर चोट पहुंचाकर वादी के पुत्र सुमित उम्र 24 वर्ष की हत्या कर दी है, जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा दी गये तहरीर पर थाना बिसरख पर मु0अ0सं0-78/2024 धारा 302/34 भादवि पंजीकृत किया गया।