Blog

थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा 02 शातिर लुटेरे/चोर गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, चोरी का मोबाइल फोन, 04 चैन पीली धातु व लूट के 60,000 रूपये नगद बरामद

सुंदरलाल शर्मा गौतम बुध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरणः*

दिनांक 02.09.2024 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से थाना क्षेत्र के भट्टा गोलचक्कर के पास सर्विस रोड़ पर मोटरसाइकिल सवार दो अभियुक्तों 1.दीपक पुत्र पीतम 2.श्यामवीर पुत्र फकीरचन्द को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अभियुक्त दीपक के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .32 बोर मय 02 जिंदा कारतूस व 60,000 रुपये नगद,

02 चैन पीली धातु व 01 मोबाइल फोन तथा अभियुक्त श्यामवीर के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर व 02 चैन पीली धातु बरामद हुई है।

*पूछताछ का विवरणः*

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम दोनो मिलकर राह चलते लोगो को डरा-धमकाकर चैन, रुपये, पर्स व मोबाइल आदि छीन लेते है तथा व्यक्तियो के विरोध करने पर गोली भी चला देते है।

दिनांक 29.08.2024 को अभियुक्त दीपक व श्यामवीर उपरोक्त द्वारा जैतपुर में स्थित ओम धर्म कांटा के पास एक व्यक्ति से हुई कहासुनी में उसे जान से मारने की नियत से दीपक ने गोली मारकर घायल कर दिया था तथा इसी बरामद मोटरसाइकिल नम्बर UP16BR5294 से भाग गये थे। घायल व्यक्ति उपचाराधीन है तथा उसी दिन दीपक ने अपने अन्य साथी सोनू के साथ मिलकर बीटा-2 क्षेत्र की मार्किट में घूमफिर कर दो अलग-अलग स्थानों से अलग-अलग व्यक्तियों को डरा धमाकर गले की चैन छीनकर भाग गये थे जिसे अभियुक्तों ने दिल्ली में राह चलते व्यक्ति को 1 लाख 30 हजार रुपये में बेच दिया था। जिनमें से अभियुक्त दीपक के कब्जे से 60 हजार रुपये नगद बरामद किये गये है। इसके अलावा अभियुक्तों के कब्जे से 04 चैन पीली धातु व 01 मोबाइल फोन बरामद है जो इनके द्वारा नोएडा में विभिन्न जगह से चोरी किया हुआ है। अभियुक्त शातिर किस्म के लुटेरे है जिनके विरूद्ध कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानो पर लूट, डकैती, छिनैती, चोरी के संज्ञीन अपराध दर्ज है। अभियुक्तों के सम्पर्क में अन्य कितने अभियुक्त शामिल है, इनके नेटवर्क की जानकारी की जा रही है तथा जनपद के अन्य थानो से भी इनके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button