थाना बादलपुर पुलिस द्वारा वर्ड सोल्यूशन कम्पनी के वेयरहाउस के मोबाइल पार्सल में से धोखाधडी कर मोबाइल निकाल लेने वाले 04 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से धोखाधडी कर निकाले गये कुल 19 मोबाइल बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरणः*
दिनांक 14.12.2023 को थाना बादलपुर पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व बीट पुलिसिंग की सहायता से मु0अ0सं0 354/2023 धारा 406/420/411 भादवि में वांछित चार अभियुक्त 1.सन्नी पुत्र सूरजमल 2.शिवम शर्मा पुत्र ओम दत्त शर्मा 3. नीरज पुत्र राकेश कुमार व 4.दुष्यन्त पुत्र रामपाल सिंह को अच्छैजा गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से वर्ड सोल्यूशन कम्पनी के मोबाइल पार्सल में से धोखाधडी कर निकाले गये कुल 19 मोबाइल फोन बरामद किये गये है।
*अपराध करने का तरीकाः*
अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जो अच्छेजा ग्राम थाना बादलपुर स्थित वर्ड सोल्यूशन कम्पनी में माल ढोने वाली गाड़ी चलाने का काम करते थे और माल को ले जाते समय रास्ते में पैकेट खोलकर कुछ मोबाइल निकालकर शेष पैकेटों को उसी तरह सील पैक करके उसे गन्तव्य स्थान तक पहुंचा देते थे तथा निकाले गये मोबाइलों को अपने पास रखते थे। बाद में उन फोन को अपने परिचित लोगों को चलाने के लिये दे देते थे।
*अभियुक्तों का विवरणः*
1.सन्नी पुत्र सूरजमल निवासी जेल चुंगी चौपला, थाना मेडिकल, जनपद मेरठ, उम्र 30 वर्ष।
2.शिवम शर्मा पुत्र ओम दत्त शर्मा निवासी पुष्प विहार, बागपत रोड, थाना टीपी नगर, जनपद मेरठ, उम्र 35 वर्ष।
3.नीरज पुत्र राकेश कुमार निवासी शिवकुँज कॉलोनी, भोला रोड, थाना टीपी नगर, जनपद मेरठ, उम्र 42 वर्ष।
4.दुष्यन्त पुत्र रामपाल सिंह निवासी नंगला तासी, थाना कंकरखेडा, जनपद मेरठ, उम्र 22 वर्ष।
*आपराधिक इतिहास का विवरणः*
मु0अ0सं0 354/2023 धारा 406/420/411 भादवि थाना बादलपुर, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।









