Blog

थाना कासना पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये 01 बण्डल कॉपर की वायर मिरीकल केबल्स प्रा0लि0 नाईवीन केबल, एक बण्डल कापर वायर हैवल्स कम्पनी व नकद 14500/- रुपये बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 12.02.2024 को वादी ने अभियुक्तगण 1. रंजीत पुत्र राज गोविन्द 2. विरेश पुत्र सन्तराम 3. इमरान पुत्र अलीजान द्वारा प्रार्थी की कंपनी से माल को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना कासना पर प्रार्थना पत्र दिया था जिसके आधार पर थाना कासना पर मु0अ0स0 28/2024 धारा 381 भादवि0 पंजीकृत किया गया ।

कार्यवाही का विवरण-
थाना कासना पुलिस द्वारा दिनांक 12.02.2024 को घटना का सफल अनावरण करते हुये चोरी की घटना को कारित करने वाले 03 अभियुक्तगण 1. रंजीत पुत्र राज गोविन्द 2. विरेश पुत्र सन्तराम 3. इमरान पुत्र अलीजान को चोरी की गयी एक बण्डल कॉपर की वायर मिरीकल केबल्स प्र0लि0 नाईवीन केबल के साथ गिरफ्तार किया गया है तथा अभियुक्तों से चोरी का माल खरीदने वाले कबाडी अभियुक्त सोमबीर उर्फ लम्बू पुत्र कंन्ही सिंह निवासी कुराला थाना खुर्जा देहात जिला बुलन्दशहर उम्र करीब 55 वर्ष को चोरी का माल एक बण्डल कापर वायर हैवल्स कम्पनी व नकद 14500/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध धारा 411 की बढोत्तरी की गयी है ।

 

Related Articles

Back to top button