जनपद गौतमबुद्ध नगर की तीनो तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
गौतमबुद्ध नगर 03 मई 2025
जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जनपद की तीनों तहसीलों दादरी, जेवर और सदर में आज तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 139 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 15 शिकायतों का समाधान मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया।

जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा द्वारा दादरी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम जिला समाज कल्याण विभाग एवं जिला प्रोबेशन विभाग द्वारा लगाए गए पेंशन कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पेंशन के लिए उपस्थित जन सामान्य से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने जनसामान्य की शिकायतों का अनुश्रवण करते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांगजन पेंशन के लिए प्राप्त सभी नए आवेदनों का सत्यापन पूरी पारदर्शिता एवं गंभीरता से किया जाए।

उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ समय से प्राप्त हो, यह शासन की प्राथमिकता है। अतः संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि किसी भी योग्य व्यक्ति को अनावश्यक प्रतीक्षा न करनी पड़े। सत्यापन की प्रक्रिया को सरल, संवेदनशील और मानवीय दृष्टिकोण के साथ प्राथमिकता पर पूर्ण किया जाए ताकि पात्र व्यक्तियों को शीघ्र पेंशन का लाभ मिल सके।
जिलाधिकारी ने तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दादरी तहसील में कुल 114 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 13 का समाधान मौके पर किया गया।

जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के लिए शासन गंभीर है। अतः अधिकारी निस्तारण में कोताही न बरतें और प्राथमिकता के साथ प्रत्येक शिकायत का मौके पर जांच कर पोर्टल पर समयबद्ध फीड कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी अनुज नेहरा, एसीपी दादरी सौम्या सिंह, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, तहसीलदार ओमप्रकाश पासवान, नायब तहसीलदार प्रज्ञा सिंह एवं संबंधित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इसी क्रम में जेवर तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार Lकी अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 21 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 01 का शिकायत का निस्तारण मौके पर किया गया। सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 04 शिकायतें दर्ज की गईं, जिसमें 01 शिकायत का निस्तारण मौके पर ही सुनिश्चित किया गया।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।









