Blog

CRT/SWAT टीम-2 व थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा 03 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से आठ क्विटंल अवैध गांजा(कीमत लगभग 04 करोड़ रूपये), तस्करी में प्रयुक्त कन्टेनर, कार व करीब दो हजार लीटर पेस्टिसाइड (कीमत लगभग 60 लाख रूपये) बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

 

दिनांक 12.06.2024 की रात्रि में CRT/SWAT टीम-2 व थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए 03 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर 1.सुदामा चौधरी पुत्र मदन चौधरी 2.अनीश पुत्र जाकिर 3.प्रवीन पासवान पुत्र विष्णु धारी को सेक्टर-62 गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तों के कब्जे से 1-16 बोरे जिसमे आठ क्विंटल गाँजा कीमत लगभग 4 करोड़ रूपये 2-करीब दो हजार लीटर पेस्टिसाइड कीमत लगभग 60 लाख रूपये 3-घटना मे प्रयुक्त एक ट्रक/कन्टेनर रजि0 नं0 आरजे 11 जीसी 3712 4-घटना मे प्रयुक्त एक मारूति सियाज सिल्वर रंग रजि0नं0 बीआर 01 डीएम 1885 बरामद हुए है।

पूछताछ का विवरणः

अभियुक्तों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि इस पूरे गैग का सरगना सुदामा चौधरी है। सुदामा पहले भी इसी तरह के अपराध मे जेल जा चुका है व दो माह पूर्व ही जेल से छूटा है। जेल से छूटने के पश्चात यह पुनः बिहार जाकर एवं अपना दूसरा संगठन बनाकर अपराध में संलिप्त हुआ। इस बार इसके द्वारा पेस्टिसाइड जैसी दवाओं को ढ़ोने वाली गाड़ियो के माध्यम से अवैध गाँजा छुपाकर जगह-जगह सप्लाई करता है,

सुदामा ने पूछताछ करने पर बताया कि यह गाँजा तनकू, उडीसा व आन्ध्रप्रदेश बॉर्डर से लाते है और कन्टेनर मे पीछे की तरफ पेस्टिसाइड की दवाईया भर लेते है और आगे की तरफ छिपाकर अवैध गाँजा भर लेते है, जिसे कोई पकड़ नही पाता है। इन्होने पूछने पर यह भी बताया कि यह उच्च क्वालिटी का गांजा है इसकी कीमत बाजार में विशेष मादकता के कारण करीब 40 हजार रूपये प्रति किलोग्राम है।
सुदामा जेल से निकलने पर नया गैग बनाता है एवं कृषि मे इस्तेमाल होने वाले दवाईओ अथवा कपडे़ को ले जाने वाले ट्रको के बीच अपना माल रखकर दूसरे प्रदेशो में सप्लाई करता है। ट्रक के आगे हमेशा एक सेडान कार इस्तेमाल की जाती है जो कि करीब एक कि0मी0 आगे रहकर अलर्ट रहने का सदेश देती है। इसके लिये अधिकतर यह व्हाट्सएप कॉलिंग का प्रयोग करते है जिससे कि सर्विलांस से बचा जा सके। आगे पुलिस का अंदेशा देखकर ट्रक चालक अपनी गाड़ी लगभग एक कि0मी0 पहले सड़क के किनारे किसी झाड़ी में या किसी लिंक रोड पर खडी कर लेते है अथवा गाड़ी की खराबी का बहाना बनाकर गाड़ी के नीचे लेट जाते है।

*गिरफ्तार अभियुक्तो का आपराधिक पृष्ठभूमि व अन्य विवरणः*

अभियुक्त सुदामा चौधरी पुत्र मदन चौधरी ग्रेजुएट है तथा अपने गाँव में खदान से रेत निकालकर बेचने का कार्य करता है तथा दो साल से गाँजे की तस्करी करने के अपराध मे संलिप्त है। अभियुक्त अनीश पुत्र जाकिर ट्रक चालक का कार्य करता है। अभियुक्त प्रवीन पासवान पुत्र विष्णु धारी एक खलासी के साथ-साथ चालक भी है जोकि समय-समय पर गाड़ी भी चलाता है।

 

Related Articles

Back to top button