Blog
सीआरटी/स्वाट-2 व थाना फेस-3 पुलिस द्वारा मोबाइल टावर से आरआरयू चोरी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 03 आरआरयू, 01 ओरा कमर्शियल गाडी (सीजशुदा) बरामद।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

सीआरटी/स्वाट-2 टीम व थाना फेस-3 पुलिस द्वारा ओरा गाडी में सवार होकर एनसीआर व अन्य राज्य में रात्रि व सुबह के समय मोबाइल टावरो से आरआरयू व टावर से बैटरी व अन्य सामान चोरी करने वाले 03 अभियुक्तों 1. नितिन कुमार पुत्र सुशील कुमार 2. आकाश पुत्र खेमचन्द 3. सागर पुत्र छज्जु उर्फ रामगोपाल को मामुरा चौक के पास से गिरफ्तार किये गये हैं, जिनके कब्जे से 03 मोबाइल टावर के आर आर यू व एक गाडी रजि0नं0 यूपी 14 एनटी 3097 बरामद।