थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा मोबाइल फोन स्नैचिंग/चोरी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 05 मोबाइल फोन स्नैचिंग/चोरी के, 02 अवैध चाकू, एक अवैध तमन्चा, एक मोटरसाइकिल व 6,900 रूपये नगद बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

आज दिनांक 26.08.2025 को थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से मोबाइल फोन स्नैचिंग/चोरी करने वाले 03 अभियुक्त 1.सचिन पुत्र राजेश कुमार 2.शेखर पुत्र संतोष 3.दशरथ पुत्र तेजराम को दादरी रोड़ पर सोम बाजार कट के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 05 मोबाइल फोन स्नैचिंग/चोरी के, 02 अवैध चाकू, एक अवैध तमन्चा .315 बोर, एक टीवीएस मोटरसाइकिल व 6900 रूपये (मुकदमों से सम्बन्धित) बरामद हुए है।
*पूछताछ का विवरण-*
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए साथ मिलकर मोबाइल फोन स्नैच/चोरी करते है तथा मोबाइल फोन को हम राह चलते लोगों को सस्ते दामों में बेच देते है।
*अभियुक्तों का विवरण-*
1.सचिन पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम ढोलपुरा, थाना कोतवाली, जिला फिरोजाबाद वर्तमान पता ग्राम सदरपुर, थाना सेक्टर-39, नोएडा उम्र 26 वर्ष।
2.शेखर पुत्र संतोष निवासी ग्राम छोटुआ, थाना मुरसान, जिला हाथरस वर्तमान पता खजूर कॉलोनी, ग्राम सदरपुर, सेक्टर-45, थाना सेक्टर-39, नोएडा उम्र 23 वर्ष।
3.दशरथ पुत्र तेजराम निवासी सदरपुर, सेक्टर-45, थाना सेक्टर-39, नोएडा उम्र 24 वर्ष।