थाना दनकौर पुलिस द्वारा 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा व पिस्टल बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरणः*
दिनांक 19.02.2025 को थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सरकपुर में सागर अपनी दुकान के पास खड़ा था तभी लक्की पुत्र विनोद निवासी ग्राम सरकपुर अपनी गाड़ी से दूध डालकर वापस गाँव में जा रहा था, जिसकी गाड़ी से धूल उड़ने पर सागर और विनोद में बीच गाली-गलौच हो गयी थी, इसके बाद लक्की, विनोद, सुभाष, जयप्रकाश उर्फ कालिया, वरुण द्वारा सागर के साथ मारपीट की गयी तथा लक्की द्वारा पिस्टल से सागर के ऊपर गोली चला दी गई जो सागर के पेट में लगी। वादी की तहरीर पर थाना दनकौर पर मु0अ0सं0 32/25 धारा 191(2),191(3), 190 115(2), 109, 352 भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत किया गया।
*कार्यवाही का विवरणः*
दिनांक 21.02.2025 को थाना दनकौर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गोपनीय सूचना की सहायता से अभियुक्त 1.लक्की पुत्र विनोद 2.वरुण पुत्र विनोद को सलारपुर अंडरपास से चपरगढ को जाने वाले रास्ते के सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल मय एक जिंदा कारतूस व एक तमंचा मय दो जिन्दा कारतूस बरामद किये गये है।









