
मुठभेड़ के दौरान 25 हज़ार का इनामी डकैत नईम पुलिस की गोली लगने से घायल।
गिरफ्तार इनामी के कब्जे से तमंचा, ज़िंदा-खोखा कारतूस और बाइक बरामद।
इनामी नईम ने साथियों के साथ अगौता में बुलंद बायो गैस प्लांट में डाला था डाका।
शातिर नईम पर अलग-अलग जिलों में क़रीब 30 मुकदमें बताये जा रहे दर्ज।
लंबे समय से फरार था नईम, अगौता पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार।