Blog

थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सरिया कुल वजन 01 कुन्तल 25 किलोग्राम, ग्रीडर मशीन व एक पैडल रिक्शा लोडर बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 10.01.2025 को थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा जनता के सहयोग से कार्यवाही करते हुए 02 शातिर चोर 1.आबिद पुत्र निजाम 2.मोहसिम उर्फ चिकट पुत्र अनीस को फलैदा रोड कस्बा रबूपुरा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया गया सरिया कुल वजन 01 कुन्तल 25 किलोग्राम, ग्रीडर मशीन व एक पैडल रिक्शा लोडर बरामद किया गया है।

*पूछताछ का विवरणः*

अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि रात के समय हम लोग निर्माणाधीन मकान व अन्य जगहों से बिल्डिंग मैटिरियल चोरी कर रिक्शा लोडर पर ले जाकर कबाड़ी को बेच देते है। हमारे द्वारा कस्बा रबूपुरा में ग्राम मिर्जापुर रोड़ मोहित फार्म हाऊस के सामने निर्माणाधिन मकान के कमरे से ग्रीडर मशीन, सरिया व फलैदा रोड़ कस्बा रबूपुरा में निर्माणाधीन नगर पंचायत के नाले का सरिया चोरी किया गया था। अभियुक्तों के एक फरार साथी की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button