Blog
बुलंदशहर: पंप मैनेजर की हत्या में वांछित 25-25 हज़ार के इनामियों से पुलिस की मुठभेड़।
धर्मेंद्र कुमार बुलंदशहर
पुलिस की गोली लगने से जौली निवासी ललित और मिलक खटाना निवासी सचिन घायल।
दोनों बदमाशों ने महज़ बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर पंप मैनेजर की कर दी थी हत्या।
9 अप्रैल की रात पंप पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर की गई थी मैनेजर राजू शर्मा की हत्या।

पुलिस ने घायल बदमाशों के कब्जे से दो पिस्टल, कुछ ज़िंदा व खोखा कारतूस किये बरामद।
सिकंदराबाद में गांव जौली के पास स्थित सावन फिलिंग स्टेशन पर हुई थी हत्या की वारदात।
सिकंदराबाद के चोला रोड पर हमीदपुर गांव के पास देर रात हुई इनामियों से मुठभेड़।









