Blog

थाना एक्सप्रेस वे पुलिस द्वारा स्कूल व कॉलेजों में बच्चों के एडमिशन कराने के नाम पर कॉल करके धोखाधड़ी से अवैध धन की उगाही करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 05 लेपटॉप, 05 एंड्रॉइड फोन मय सिम, 09 की-पैड मोबाइल मय सिम एवं कुल 32 सिम कार्ड तथा अन्य दस्तावेज बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 16.10.24 को थाना एक्सप्रेस वे पुलिस द्वारा एबीसी बिल्डिंग टावर न0- 04 सेक्टर 135 नोएडा से स्कूल व कॉलेजों में बच्चों के एडमिशन कराने के नाम पर कॉल करके धोखाधड़ी से अवैध धन की उगाही करने वाले 02 अभियुक्तों (1) मौ0 रिजवान आलम पुत्र मौ0 इस्लाम 2. चिरंजीव पुत्र रामाज्ञा राय को गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध मु0अ0स0 182/2024 धारा 318(2)/336(3)/338/340(2) बी.एन.एस पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*अपराध करने का तरीका*
अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर व अन्य बरामद दस्तावेजों एवं कॉल किए गए छात्रों की सूची, छात्र व अभियुक्तों के मध्य चैट के स्क्रीनशॉट से ज्ञात हुआ कि इन अभियुक्तों द्वारा एबीसी बिल्डिंग टावर न0- 04 मे बैठकर फर्जीवाड़ा कर छात्रों से एडमिशन के नाम पर मोटी रकम वसूल करते है। इन लोगों के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी फर्जी वेवसाइट बनाकर छात्रों को कॉल करके नंबरों के आधार पर 100 प्रतिषत स्कॉलरशिप एवं प्रत्येक एडमिशन पर एक लैपटॉप देने का लालच देते है और इन लोगों द्वारा कक्षा दस/बारह व अन्य छात्रो का डाटा नाम व मोबाइल नम्बर सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से खरीदते है। ये लोग आईटी यूनिवर्सिटी और इंजिनियरिंग कालेज से फर्जी एमओयू आदि दिखा कर उसका प्रचार प्रसार कर एडमिशन कराने के लिए सहमत करते है तथा इसी के लिए काउंसलिंग फीस व स्कूल फीस के नाम पर उनसे पैसा ट्रान्सफर करा अवैध धन अर्जित करते है। इन लोगो द्वारा भिन्न भिन्न सिमो का प्रयोग विभिन्न छात्रो से बात करने के लिए करते है तथा मकसद सिद्ध हो जाने के बाद नम्बरो को प्रयोग मे नही लाते है। जिससे इन्हे कोई परेशान न कर सके।

 

Related Articles

Back to top button