Blog

स्वामित्व योजना के तहत भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आज लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड (घरौनियां) की गयी वितरित

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

गौतम बुद्ध नगर 18 जनवरी 2025

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वामित्व योजना के तहत देशभर में तैयार किए गए प्रॉपर्टी कार्ड(घरौनियों) का नई दिल्ली से वर्चुअल मोड के माध्यम से वितरण करते हुए लाभार्थियों से संवाद किया गया तद्उपरांत उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को भौतिक रूप से घरौनियों का वितरण गया।

इसी कड़ी में आज माननीय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में भी स्वामित्व योजना के तहत लाभार्थियों को घरौनियां वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित माननीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं किसानों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सचिव प्रसारण देखा गया।
इस अवसर पर मा0 सांसद ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को स्वच्छता की एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। तदोपरांत माननीय सांसद ने कार्यक्रम में तहसील दादरी के ग्राम चिटहैरा, खंडेरा, चौना तहसील जेवर के ग्राम जेवर खादर तथा तहसील सदर के ग्राम राजपुर कला के लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड (घरौनियां) वितरित की।

घरौनी वितरण कार्यक्रम के तहत जनपद गौतमबुद्धनगर में कुल डिजिटल घरौनी कार्ड 20277 तैयार किये गये हैं जिनमें तहसील सदर में 2715, जेवर 4089 एवं दादरी में 13473 निर्मित किये गये हैं। आज के कार्यक्रम में जनपद के कुल 04 ग्रामों, जिनमें तहसील सदर के ग्राम राजपुर कला, तहसील जेवर के ग्राम जेवर खादर, तहसील दादरी के ग्राम चिटहैरा, खंडेरा, चौना के लाभार्थियों को कुल 67 डिजिटल घरौनी का वितरण किया गया। इस प्रकार जनपद में कुल 20344 घरौनियों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर माननीय सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। उसी में से स्वामित्व योजना भी अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है

इसके जरिए ग्रामों में कई वर्षों से निवास कर रहे लोगों के पास उनकी भूमि के संपत्ति अभिलेख प्राप्त हो रहे हैं, जिससे उनको भूमि विवाद का निस्तारण, बैंक से लोन आसानी से प्राप्त होना, डिजिटल मानचित्र का उपयोग करके पंचायत विकास के लिए बुनियादी ढांचे और सेवाओं की बेहतर योजना आसानी के साथ प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है।

आयोजित कार्यक्रम में माननीय एमएलसी विधायक श्रीचंद शर्मा, माननीय जिला अध्यक्ष ग्रेटर नोएडा गजेन्द्र सिंह मावी, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, अपर जिला अधिकारी न्यायिक भैरपाल सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानन्द मिश्र, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, एलआरसी राकेश कुमार एवं सम्बन्धित माननीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतमबुद्धनगर।

Related Articles

Back to top button