Blog

आज दिनांक 14 अक्टूबर 2023 को मुनि विश्वामित्र द्वारा राजा दशरथ से यज्ञ की रक्षा के लिए राम और लक्ष्मण को भेजने के लिए कहा गया

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

लीला में आज मुनि विश्वामित्र जी का राजा दशरथ के दरबार में आगमन होता है राजा दशरथ के सामने मुनि विश्वामित्र जी द्वारा बताया जाता है कि वहां जंगल में राक्षस गण हमको यज्ञ करने में बाधा उत्पन्न करते हैं जिसकी वजह से धर्म का कार्य प्रभावित हो रहा है इसके लिए मुनि विश्वामित्र यज्ञ की रक्षा के लिए राजा दशरथ से राम लक्ष्मण जी की मांग करते हैं मुनि विश्वामित्र जी के साथ में राम लक्ष्मण की जोड़ी का यज्ञ की रक्षा के लिए वन गमन होता है

सर्वप्रथम ताड़का वध की लीला होती है उसके बाद सुबाहु वध होता है एवं उसके बाद में मारीच को बिना फन का वाण मार कर भगवान श्रीराम समुद्र पार भेज देते हैं मारीच को समुद्र पार भेजने के पीछे प्रयोजन यह था भगवान राम को पता है कि भविष्य में मारीच उनके काम आएगा

लीला मंचन के दौरान कमेटी अध्यक्ष पवन बंसल महामंत्री केशव गोयल विजय बंसल प्रमोद गर्ग सभासद पियूष गर्ग मयंक गर्ग चंद्रभान वशिष्ठ विकास वत्स सुधीर वत्स संजय शर्मा राजीव गर्ग सोनू गर्ग एवं अन्य पदाधिकारीकरण उपस्थित रहे

पूजन में यजमान चेयर पर्सन गीता पंडित,एच के शर्मा, राकेश भाटी, सुभाष शर्मा फ्लैक्स वाले उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button