प्रयागराज स्थित श्री अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कंपलेक्स (म्यू हाल) मे आयोजित योनेक्स सनराइज देवेंद्रनाथ मेमोरियल फर्स्ट यू पी स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 21.06.25 से 23.06.25 तक आयोजित हुई, जिसमे उत्तर प्रदेश पुलिस टीम के खिलाड़ियों ने भाग लिया तथा सभी ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न पदक प्राप्त किये,

*एडिशनल एसपी श्रीमती अंकित सिंह रजत पदक ( पोस्टिंग हाइड्रिल लखनऊ )
उप निरीक्षक नागरिक पुलिस वरुण पवार प्रशिक्षक यूपी टीम- रजत पदक (पोस्टिंग गौतम बुध नगर )
उपनिरीक्षक सुनीता यादव रजत पदक ( पोस्टिंग हाथरस)
हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश यादव रजत पदक (पोस्टिंग गौतम बुध नगर )
हेड कांस्टेबल कदीम अली रजत पदक ( पोस्टिंग जालौन)

उपरोक्त खिलाड़ियों ने अपने खेल का उत्कर्ष प्रदर्शन करते हुए सभी दर्शकों एवं आयोजनों का मन मोह लिया जिससे समूचे उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की प्रशंसा हुई, ज़ब इस संबंध मे खिलाड़ियों व उनके मुख्य कोच वरुण पँवार से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस टीम लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है जिसका श्रेय सभी खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के सचिव डॉ प्रीतेंद्र सिंह द्वारा दी जा रही सुविधाएं एवं व्यवस्थाओं के कारण डॉक्टर साहब को दिया गया . बताया गया

कि डॉक्टर साहब प्रत्येक खिलाड़ी प्रत्येक प्रशिक्षक से परिवार की तरह व्यवहार करते हैं सभी से व्यक्तिगत वार्ता करते रहते हैं जिससे सभी का मनोबल आसमान छूता रहता है। उपरोक्त टीम गाजियाबाद में रहकर सीबीआई अकादमी में अभ्यास कर रही है।









