Blog

थाना जेवर पुलिस द्वारा 01 चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का एक ट्रैक्टर मय ट्राली बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

 

*घटना/कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 04/06/2024 को थाना जेवर पुलिस द्वारा अभियुक्त चन्द्रशेखर पुत्र सतीश नि0 ग्राम जरारा थाना खैर जिला अलीगढ को गोपालगढ देशी ठेके पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी का एक ट्रैक्टर नं0 यूपी 81 डीएफ 7717 मय ट्राली सोनालिका डीआई 35 बरामद किया गया है। बरामद ट्रैक्टर के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो उक्त ट्रैक्टर अभियुक्त चन्द्रशेखर द्वारा अपने अन्य सह अभियुक्तगण 1. पकंज पुत्र लल्लू 2. लालाराम पुत्र गोवर्धन नि0गण ग्राम जरारा थाना खैर जिला अलीगढ के साथ थाना गभाना अलीगढ क्षेत्र से चोरी किया गया था। ट्रैक्टर चोरी के सम्बन्ध में थाना गभाना पर मु0अ0सं0 211/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त के सह अभियुक्तगण पंकज व लालाराम मौके से फरार है, जिनकी तलाश जारी है। अभियुक्त शातिर चोर है जो पूर्व में भी जेल जा चुका है ।

 

Related Articles

Back to top button