थाना साइबर क्राइम गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा 01 साइबर अपराधी गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 25-04-2025 को थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये वादी के साथ अभियुक्त द्वारा वादी की चैरिटेबल संस्था का कोषाध्यक्ष रहते हुए बैंकिग पासवर्ड व यूजर आईडी पासवर्ड व खाते का एक्सिस साइबर अपराधी को देकर उक्त खाते में लगभग 04 करोड रूपये की धोखाधडी की धनराशि प्राप्त कर अनुचित उपभोग किया गया।
जिसके सम्बन्ध में थाना साइबर क्राइम नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना से प्राप्त साक्ष्य के आधार पर 01 अभियुक्त रजनीश पुत्र ओमप्रकाश (चैरिटेबल संस्था का खाता देने वाला एकाउंटेंट) को कस्बा बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया है।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः*-
वादी द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 81/2023 धारा 420 भादवि व 66 सी आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया ।
वादी द्वारा संचालित की जा रही चैरिटेबल वैलफेयर सोसायटी संस्था के कोषाध्यक्ष के द्वारा वादी के उक्त चैरिटेबल संस्था के बैंक खाते का नेट बैंकिग, अकाउंट से सम्बन्धित आईडी पासवर्ड व खाते का एक्सिस साइबर अपराधी को पैसा लेकर बेच दिया।
जिस पर साइबर अपराधी द्वारा उक्त चैरिटेबल संस्था के बैंक खाते का इस्तेमाल कर साइबर अपराध से सम्बन्धित धनराशि देश के विभिन्न राज्यों से लेनदेन में प्रयोग कर धोखाधडी से सम्बन्धित धनराशि प्राप्त की गयी एवं जिसका अनुचित उपभोग किया गया । उपरोक्त खाते के विरूद्ध एनसीआरपी पोर्टल पर 149 शिकायते विभिन्न राज्यो से दर्ज है।









