Blog
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा व अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के द्वारा आगामी 26 जनवरी एवं कुंभ मेले के दृष्टिगत “ऑपरेशन पहचान” अभियान चलाया जा रहा है।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

जिसके अंतर्गत ग्रेटर नोएडा में सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय ग्रेटर नोएडा श्री अरविन्द कुमार व थाना प्रभारी कासना द्वारा पुलिस टीम के साथ झुग्गी-झोपडियों, कॉलोनियों आदि में रहने वाले सभी किरायदारो/काम करने वाले व्यक्तियों के सत्यापन कराए जा रहे है तथा सभी मकान मालिकों व अन्य लोगो से अपील की गयी है कि कोई भी किरायेदारो को बिना उनके डाक्यूमेंट के
सत्यापन कराये बिना न रखे यदि बिना सत्यापन के किसी किरायेदार को रखा जाता है तो सम्बन्धित मकान मालिक के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। “ऑपरेशन पहचान” अभियान के अंतर्गत आगे भी निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।