Blog

थाना जारचा पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग मे वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

कार्यवाही का विवरणः
थाना जारचा पुलिस द्वारा सम्बन्धित मु0अ0स0 35/2025 धारा 85/80(2) बीएनएस व ¾ दहेज प्रतिषेध अधि0-1961 थाना जारचा गौतमबुद्धनगर से सम्बन्धित अभियुक्त निशान्त पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कलौंदा थाना जारचा गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 23 वर्ष को मुखबीर की सूचना पर नूरपुर जाने वाली पुलिया के पास से दिनांक 07.02.2025 को समय 10.25 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा । आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
घटना का विवरण
दिनांक 027.02.2025 को श्री अतवीर सिंह पुत्र श्री इन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम नगलिया उदयभान थाना अरनिया जिला बुलन्दशहर की लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्तगण द्वारा वादिया की बेटी नीलम उम्र करीब 22 वर्ष को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताडित करना जिससे विवस होकर नीलम द्वारा मृतयु कारित करना के संबन्ध मे दाखिल की थी जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 मु0अ0स0 35/2025 धारा 85/80(2) बीएनएस व ¾ दहेज प्रतिषेध अधि0-1961 थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर पंजीकृत किया गया । उपरोक्त अभियुक्त को मुखबीर की सूचना पर नूरपुर की पुलिया के पास से दिनांक 07.03.2025 को समय 10.25 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को सम्बन्धित माननीय न्यायालय सूरजपुर गौतमबुद्धनगर के समक्ष पेश किया जायेगा ।

Related Articles

Back to top button