Blog

सिटी हार्ट स्कूल में हुआ योग क्लास का आयोजन। करो योग रहो निरोग की विचार धारा को ध्यान में रखते हुए स्कूल में योगाभ्यास कराया गया।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दादरी कटहरा रोड़ स्तिथ सिटी हार्ट स्कूल में योगाभ्यास कराया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या रुचि भाटी ने बताया की सुबह मॉर्निंग असेंबली में हर शनिवार को योग कराया जाएगा करो योग रहो निरोग की विचारधारा को ध्यान में रखते हुए हर शनिवार को सभी बच्चों को योग कराया जाएगा। योग करने के लिए स्कूल प्रबंधन ने एक नए प्रशिक्षक नवदीप कुमार का चयन किया है।

जो बच्चों को योग के साथ-साथ उससे होने वाले फायदे भी बताएगा। हर शनिवार की मॉर्निंग असेंबली में ही पहले एक घंटा बच्चों का योग के लिए निर्धारित कर दिया गया है। जिसमें स्कूल के सभी बच्चे और अध्यापक भाग लेंगे। आज योग् अभ्यास की शुरुआत की गई जिसका शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी ने बच्चों के साथ योग कर के किया।

सभी बच्चों ने योग करने में बहुत रुचि दिखाई। योगा टीचर ने योग के साथ-साथ योग से होने वाले बहुत सारे फायदे बताएं। आज शुरू में बच्चों को ताड़ासन, पश्चिमोत्तान आसन, ओम का गुंजन, वरक्षिक आसन, सूर्य नमस्कार, कपालभाति,

आदि भिन्न-भिन्न मुद्राओं को बच्चों को कराया गया सभी बच्चे योग कर बहुत प्रसन्न हुए और आगे भी इस तरह ही भाग लेने के लिए प्रतिबद्ध हुए।

इस दौरान स्कूल के सभी बच्चे हुए अध्यापक अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रही।

 

Related Articles

Back to top button