Blog

सेवा भारती नगर दादरी तथा पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के उपलक्ष में योग शिविर के

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

दूसरे दिन योग प्रमुख साक्षी रावल जी ने अनेक रोगों के कारण तथा निवारण पर अभ्यास कराया l भीषण गर्मी से राहत हेतु शीतली प्राणायाम द्वारा फेफड़ों की इम्युनिटी बढ़ाने हेतु अभ्यास तथा उचित खान-पान से स्वस्थ रहने हेतु टिप्स दिए l गायत्री परिवार के श्री मुक्तिनाथ मिश्रा जी ने यज्ञ द्वारा वातावरण की शुद्धि हेतु

मंत्र उच्चारण द्वारा शारीरिक , मानसिक तथा आध्यात्मिक शक्ति बढ़ाने की प्रक्रिया सिखाई गई l पतंजलि योगपीठ के जिला प्रभारी श्री अनिल भाटिया जी ने आयुष मंत्रालय द्वारा प्रोटोकॉल का अभ्यास भी कराया l आज का विशेष आकर्षण स्वास्थ्य जॉर्ज शिविर में डॉ उमेश शर्मा जी, डॉ प्रमोद शर्मा जी, डॉ संजीव शर्मा जी द्वारा बीपी तथा शुगर कैंप लगाया गया l

नगर के सैकड़ो लोगों ने स्वास्थ्य जांच तथा योग का भरपूर लाभ लिया l कार्यक्रम में दिवाकर भारद्वाज, अनिल वर्मा, संदीप गर्ग, निखिल गोयल, पंकज शर्मा, सोनू सिंगल , घनश्याम भाटिया,, नवीन रावल तथा स्कूल के डायरेक्टर संदीप शर्मा सहित

अनेकों योग प्रेमी सहभागी बने l यह योग महोत्सव 21 जून तक चलेगा l करो योग , रहो निरोग, भारत माता की जय🕉️🙏

Related Articles

Back to top button