Blog

यथार्थ अस्पताल नोएडा एक्सटेंशन ने मोहन स्वरूप अस्पताल, दादरी में विशेष कार्डियोलॉजी ओपीडी की शुरुआत की

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

दादरी, 8 अक्टूबर 2025:* यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा एक्सटेंशन ने आज शहर के मोहन स्वरूप अस्पताल के सहयोग से अपनी विशेष कार्डियक ओ.पी.डी सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की। इस अवसर पर डॉ. कृष्ण यादव, सीनियर कंसलटेंट – कार्डियोलॉजी, एवं डॉ. अनिल कुमार – सी.ओ.ओ – यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा एक्सटेंशन, डॉ. पी. के. धवन – मेडिकल सुपरिटेंडेंट (एम.एस), मोहन स्वरूप अस्पताल, संजय गोयल जी, ट्रस्टी, मोहन स्वरूप अस्पताल, तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में ओ.पी.डी सेवाओं का शुभारंभ किया गया।

*डॉ. कृष्ण यादव हर बुधवार सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मोहन स्वरूप अस्पताल, दादरी में प्राथमिक परामर्श और फॉलो-अप के लिए उपलब्ध रहेंगे।*

इस अवसर पर अस्पताल की ओर से एक नि:शुल्क कार्डियक स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें महत्त्वपूर्ण स्वास्थ्य मानकों की जांच जैसे ब्लड प्रेशर , रैंडम ब्लड शुगर और ई.सी.जी तथा विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क परामर्श की सुविधा प्रदान की गई।

*डॉ. कृष्ण यादव, वरिष्ठ सलाहकार – कार्डियोलॉजी, यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा एक्सटेंशन ने कहा,*“इन ओपीडी सेवाओं और स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से हमारा उद्देश्य हृदय रोगों की प्रारंभिक पहचान के महत्व के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है, क्योंकि अक्सर लोग शुरुआती लक्षणों को तब तक नज़रअंदाज़ करते हैं जब तक समस्या गंभीर न हो जाए। हम जनता को यह समझाना चाहते हैं कि समय पर जांच और निदान से उपचार के परिणाम कितने बेहतर हो सकते हैं। खराब और निष्क्रिय जीवनशैली, शराब का सेवन और धूम्रपान युवाओं में बढ़ती हृदय समस्याओं, मधुमेह और उच्च रक्तचाप के जोखिम को और बढ़ाते हैं।”

हाल के वर्षों में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के सुधार के साथ, अब इस क्षेत्र के मरीज आपात स्थिति में बहुत कम समय में यथार्थ अस्पताल, नोएडा पहुंच सकते हैं। यह सुविधा न केवल मरीजों के जीवन को बचाने में सहायक है, बल्कि उन्हें विश्व-स्तरीय विशेषज्ञों की राय और सेवाएं भी किफायती दरों पर उपलब्ध कराती है।

डॉ. अनिल कुमार, चीफ ऑपरेटिंग अफसर (सी.ओ.ओ), यथार्थ अस्पताल, नोएडा एक्सटेंशन ने कहा,*“यथार्थ अस्पताल में हम एक उन्नत चिकित्सा, विशेषज्ञ परामर्श और सामुदायिक स्वास्थ्य कल्याण के बीच की दूरी को कम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कार्डियक साइंसेज के क्षेत्र में कई नई प्रगतियों के साथ, हमने कई जटिल मामलों का सफल उपचार किया है। खासतौर पे 25-45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को जीवनशैली से संबंधी बीमारियों से बचने के लिए निवारक उपाय अपनाने की आवश्यकता है,।”

*डॉ. पी. के. धवन, मेडिकल सुपरिटेंडेंट (एम.एस), मोहन स्वरूप अस्पताल ने कहा,“* यथार्थ हॉस्पिटल , नोएडा एक्सटेंशन – देश के सर्वश्रेष्ठ कार्डियक सेंटर्स में से एक है और उनके इस सहयोग से हम बेहद खुश हैं। हमारा उद्देश्य हृदय संबंधी बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह ओ.पी.डी दादरी के स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त बनाएगी, जिससे शहर के लोगों को अपने ही क्षेत्र में विश्वस्तरीय उपचार सुविधाएं मिल सकेंगी।”

*मोहन स्वरूप अस्पताल के ट्रस्टी संजय गोयल जी ने कहा,* “कई बार दूर क्षेत्रों के लोग हृदय रोगों के बारे में तब तक नहीं जानते जब तक बहुत देर न हो जाए। यह पहल गुणवत्तापूर्ण हृदय चिकित्सा को अधिक सुलभ बनाकर अनगिनत जीवन बचाने में मदद करेगी। हम यथार्थ अस्पताल के इस प्रयास का सराहना करते हैं, जिसने शहर की सीमाओं से परे जाकर अपनी सेवाएं प्रदान करने का संकल्प लिया है।”

Related Articles

Back to top button