Blog
ज्वेलरी मिलने पर महिला व महिला के परिवार वालों ने ट्रैफिक पुलिस का किया आभार व्यक्त
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे (जीरो प्वाइंट) पर यातायात व्यवस्था ड्यूटी में तैनात यातायात पुलिसकर्मी को ऑटो में सामान छूटने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिसकर्मी द्वारा अथक प्रयास करते हुए बैग को सामान सहित खोजकर बैग मालिक के सुपुर्द किया गया।

बैग और कीमती सामान वापस पाकर बैग मालिक द्वारा @noidatraffic का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की।









