थाना सूरजपुर पुलिस व संर्विलांस/सीडीटी टीम के संयुक्त प्रयास से दिल्ली, एनसीआर व नोएडा क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 02 चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 05 मोटरसाइकिल बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर
दिनांक 07.07.2024 को थाना सूरजपुर पुलिस व संर्विलांस/सीडीटी टीम के संयुक्त प्रयास से दिल्ली, एनसीआर व नोएडा क्षेत्र में दुपहिया वाहन चोरी करने वाले 02 अभियुक्त 1.आकाश पुत्र भूरी सिहं 2.कमल पुत्र रनवीर को कस्बा सूरजपुर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल चैसिस नं0 MBLHAR077JHG05317 व इंजन नम्बर HA10AGJHG05470 को बरामद किया गया तथा अभियुक्तों की निशादेही पर 04 अन्य मोटरसाइकिल को दादरी रोड से बराही मन्दिर को जाने वाले रास्ते के पास बने खण्डर से बरामद किया गया है। बरामद मोटरसाइकिलों के सम्बन्ध में अन्य थानो से जानकारी की जा रही है।
*अभियुक्तों का विवरणः*
1.आकाश पुत्र भूरी सिहं स्थायी पता मनिया, जिला धौलपुर, राजस्थान वर्तमान पता कस्बा व थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर उम्र 19 वर्ष।
2.कमल पुत्र रनवीर निवासी देवला, सूरजपुर, थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर उम्र 22 वर्ष।









