Blog

थाना ईकोटेक प्रथम व स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए पंखिया गिरोह के 02 वांछित अभियुक्तों को 21 बने 03 अधबने तमंचे, कारतूस व तमंचे बनाने के उपकरण के साथ किया गिरफ्तार

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*कार्यवाही का विवरण-*
थाना इकोटेक प्रथम पुलिस व स्वाट टीम के द्वारा टैक्निकल इंटेलीजेंस व मैनुअल सूचना के आधार पर संयुक्त रुप से दिनांक 18.04.24 को 02 वांछित अभियुक्त 1. जुबेर पुत्र इदरीश 2. मसील पुत्र नसीबुल को अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री के साथ यमुना पुस्ते के पास

टेक ज़ोन 1 प्लॉट नम्बर 9 निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट में से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में शस्त्र, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए है।

*अपराध का तरीका*
अभियुक्तगण जिला फतेहगढ़ व जिला शाहजहांपुर गंगा कटरी क्षेत्र मे निवास करने वाले पंखिया गिरोह के सक्रिय सदस्य है, जो उनके साथ मिलकर घरों मे चोरी/डकैती की घटनाओ को अंजाम देते है और गिरोह के सदस्यों को शस्त्र मुहैया कराते है। अभियुक्तों के साथियों द्वारा वर्ष 2022 मे थाना बीटा 2 क्षेत्रांतर्गत मर्चेन्ट नेवी

के चीफ इंजीनियर के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया और अभी कुछ दिन पूर्व अभियुक्तगण बीटा 2 पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद मौके से अपना ऑटो छोड़ फरार हो गए थे।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. जुबेर पुत्र इदरीश निवासी मकान नं0 914 नयी आबादी दादरी थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर
2. मसील पुत्र नसीबुल निवासी मकान नं0 914 नयी आबादी दादरी थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर हाल निवासीगण जनता फ्लैट सैक्टर 122 नोएडा

 

Related Articles

Back to top button