थाना दादरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम भोगपुर में युवक की हत्या करने वाले 02 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से घटना मे प्रयुक्त सेलेरियो कार नं0 UP-16-CD-2832 बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 30.07.2025 को वादी श्री कुलदीप पुत्र स्व0 भगवत निवासी ग्राम भोगपुर थाना दादरी गौतमबुद्धनगर द्वारा थाना दादरी पर एक तहरीर बाबत अभियुक्तगण द्वारा वादी के भाई बब्बल की गोली मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में दाखिल की । जिसके सम्बन्ध मे थाना दादरी पर मु0अ0सं0 0384/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 30.07.2025 को वादी श्री कुलदीप पुत्र स्व0 भगवत निवासी ग्राम भोगपुर थाना दादरी गौतमबुद्धनगर द्वारा थाना दादरी पर एक तहरीर बाबत अभियुक्तगण द्वारा वादी के भाई बब्बल की गोली मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में दाखिल की । जिसके सम्बन्ध मे थाना दादरी पर मु0अ0सं0 0384/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया । जिस पर थाना दादरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते दिनांक 31.07.2025 को घटना मे संलिप्त 02 नफर अभियुक्तगण 01. अभिषेक पुत्र मनोज निवासी ग्राम भोगपुर थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र 23 वर्ष 02. विजेन्द्र उर्फ विज्जे पुत्र लखमी निवासी ग्राम भोगपुर थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र 40 वर्ष को नंगला ग्राम नैनसुख की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त सेलेरियो कार नं0 UP-16-CD-2832 बरामद की गयी । अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।