Blog

थाना दादरी पुलिस द्वारा दहेज हत्या के 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 16.05.2024 को वादी श्री पुनीत कुमार पुत्र स्व0 श्री धर्मपाल नि0 5/275 रतन बिहार सुलेमान नगर किरारी नई दिल्ली द्वारा एक प्रार्थना पत्र बाबत वादी की बहन रेखा कुमारी के ससुराली जन द्वारा वादी की बहन के साथ मारपीट करना व हत्या कर देने के सम्बन्ध में दाखिल किया । जिस पर थाना दादरी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 225/2024 धारा 498ए/323/304बी भादवि व 3/4 दहेज अधिनियम पंजीकृत कराया गया था ।

*कार्यवाही का विवरण*

दिनांक 16.05.2024 को वादी श्री पुनीत कुमार पुत्र स्व0 श्री धर्मपाल नि0 5/275 रतन बिहार सुलेमान नगर किरारी नई दिल्ली द्वारा एक प्रार्थना पत्र बाबत वादी की बहन रेखा कुमारी के ससुराली जन द्वारा वादी की बहन के साथ मारपीट करना व हत्या कर देने के सम्बन्ध में दाखिल किया । जिस पर थाना दादरी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 225/2024 धारा 498ए/323/304बी भादवि व 3/4 दहेज अधिनियम पंजीकृत कराया गया था । थाना दादरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 17.05.2024 को मुकदमे के 01 वांछित अभि0 रवि पाल पुत्र सतपाल नि0 ग्राम घोडीबछेडा थाना दादरी जीबीएन उम्र करीब 27 वर्ष को बिरयानी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । अभि0 के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

*अपराध करने का तरीका*

अभियुक्त (पति) द्वारा वादी की बहन के साथ मारपीट कर हत्या कर देने के सम्बन्ध मे ।

 

Related Articles

Back to top button