थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 03 शातिर चोरो को किया गया गिरफ्तार, अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 अदद अवैध चाकू, 500 मीटर केबिल/तार 3Cx95 sqmm चोरी का व घटना प्रयुक्त मारूति सुजुकी पिकअप गाडी बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 07.01.2025 को थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 03 शातिर चोर 01. अरूण पुत्र अजीत निवासी दौलतराम कालोनी कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 24 वर्ष 02 अरशद उर्फ सोनू पुत्र उस्मान निवासी चांद मस्जिद वाली गली थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 27 वर्ष 03. रविन्द्र पुत्र करतार निवासी ग्राम घिटोरा थाना खेकडा जिला बागपत हाल पता अश्वनी गुर्जर का मकान पंक्षी विहार थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 23 वर्ष को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 अदद अवैध चाकू, 500 मीटर केबिल/तार 3Cx95 sqmm चोरी का व घटना प्रयुक्त मारूति सुजुकी पिकअप गाडी के साथ कठहैरा मोड के पास से गिरफ्तार किया गया ।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 07.01.2025 को थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 03 शातिर चोर 01. अरूण पुत्र अजीत निवासी दौलतराम कालोनी कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 24 वर्ष 02 अरशद उर्फ सोनू पुत्र उस्मान निवासी चांद मस्जिद वाली गली थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 27 वर्ष 03. रविन्द्र पुत्र करतार निवासी ग्राम घिटोरा थाना खेकडा जिला बागपत हाल पता अश्वनी गुर्जर का मकान पंक्षी विहार थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 23 वर्ष को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 अदद अवैध चाकू, 500 मीटर केबिल/तार 3Cx95 sqmm चोरी का व घटना प्रयुक्त मारूति सुजुकी पिकअप गाडी के साथ कठहैरा मोड के पास से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ करने पर अभियुक्तगण ने बताया कि सहाब हम तीनों ने मिलकर यह केबिल/तार रात्रि के समय में थाना क्षेत्र बादलपुर समतल ग्रीन कालोनी खेडा धर्मपुरा से चुराया था । आज हम इसे कही बेचने की फिराक में थे कि आपने पकड लिया। अभियुक्त गण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।