Blog

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्य आज दिनांक 28.07.2024 को थाना जारचा पुलिस द्वारा एक लापता बच्चा उम्र करीब 08 वर्ष बरामद करना

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

कार्यवाही का विवरणः
आज दिनांक 28.07.2024 को थाना जारचा पुलिस द्वारा अपनी रिस्तेदारी में आये अब्दुल रहमान पुत्र इसत्कार निवासी ग्राम अघौरा थाना खुर्जा जनपद बुलन्दशहर उम्र करीब 08 वर्ष जो ग्राम कलौंदा से लापता हो गया था की सूचना पर । थाना जारचा पुलिस के अथक प्रयास द्वारा कुछ ही समय में सीसीटीवी/सार्विलांस की मदद से बच्चे को सकुशल उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया ।
बरामद करने वाली टीमः
1.श्रीमान प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार खारी थाना जारचा गौ0बु0नगर
2.व0उ0नि उमेश कुमार थाना जारचा गौ0बु0नगर
3.रि0 म0 उ0नि0 भावना थाना जारचा गौ0बु0नगर
4.का0 3627 गौरव कुमार थाना जारचा गौ0बु0नगर

Related Articles

Back to top button