Blog

दिनांक 05/05/2025 से 09/05/2025 तक राज्य पुरस्कार जांच शिविर का आयोजन एस० एम० जे० ई० सी० इंटर कॉलेज खुर्जा जिला बुलंदशहर में क्या गया।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

जिसमें तीन जनपदों के लगभग 98 स्काउटो वह गाइडो ने प्रतिभाग किया।
जनपद गौतम बुध नगर के दो कॉलेज के स्काटों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रतिभाग करने वाले कॉलेज राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज बिसहाडा के 6 स्काटों ने यश शर्मा, वंश शर्मा,शिवम शर्मा, मनमोहन सिंह, देवेश, देवव्रत ने प्रतिभाग किया। आदर्श इंटर कॉलेज पयावली के दो स्काउट अमान व ओमकार शर्मा ने प्रतिभाग किया

उक्त कार्य जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय श्री धर्मवीर सिंह जी व जिलामुख्यायुक्त डॉ राकेश कुमार राठी व जिला सचिव पुष्पेंद्र कुमार जी व धर्मेंद्र कुमार शर्मा(AD) जिला स्काउट कमिश्नर व शिवकुमार जी के सहयोग से पूर्ण किया गया। उक्त कार्य को दिशा देने वाले राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज के प्रवक्ता व जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री राजकुमार शर्मा रहे। प्रादेशिक कार्यालय लखनऊ से प्रादेशिक मुख्य आयुक्त श्री प्रभात कुमार जी व सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर श्री मयंक कुमार शर्मा के अनुसार श्री राजकुमार शर्मा को सहायक लीडर ऑफ द कोर्स नियुक्त किया गया। और कार्य का सफल संचालन श्री मयंक कुमार शर्मा जी ने किया।

Related Articles

Back to top button