Blog
थाना सूरजपुर पुलिस व संर्विलांस टीम द्वारा वांछित वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की क्रेटा कार बरामद ।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 12.03.2024 को थाना सूरजपुर पुलिस टीम व संर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से जैतपुर गोलचक्कर के पास से वांछित वाहन चोर फखरू पुत्र फत्तू को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त फखरु उपरोक्त के कब्जे से चोरी की क्रेटा कार बरामद की गयी है।
अभियुक्त फखरु उपरोक्त द्वारा बताया गया की उसने अपने साथी के साथ मिलकर उक्त गाड़ी क्रेटा कार को मेरठ से चोरी किया था तथा पकड़े जाने के डर से वह गाड़ी पर फर्जी नम्बर प्लेट रजि0नं0-पीबी 10 एचडब्लू 6663 को लगाकर गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे थे। अभियुक्त फखरु उपरोक्त के विरूद्ध थाना सूरजपुर पर मु0अ0सं0 142/2024 धारा 414/482 भादवि पंजीकृत किया गया है, अभियुक्त थाना सूरजपुर के मु0अ0सं0 129/2024 धारा 482 भादवि में भी वांछित है।









