Blog
थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा वांछित वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की आई-20 कार व एक अवैध चाकू बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

दिनांक 06.03.2024 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा सर्विलांस टीम के सहयोग से भट्टा गोलचक्कर के पास से वांछित वाहन चोर शादाब सैफी उर्फ याहया पुत्र मो0 ईसा को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की कार आई-20 कार रजिस्ट्रेशन नम्बर-एचपी 38 जी 7231 तथा एक अवैध चाकू बरामद किया गया है। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर उक्त गाड़ी को दिल्ली से चोरी किया था तथा पकड़े जाने के डर से उक्त गाड़ी पर फर्जी नम्बर प्लेट रजि0नं0-एचआर 70 ई 2129 को लगाकर इस्तेमाल कर रहा था। अभियुक्त के अन्य साथी की तलाश की जा रही है।