Blog

आज दिनांक 15 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को श्री अग्रसेन इण्टर कॉलेज प्रांगण दादरी में चल रही

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

रामलीला में गौतमऋषि की पत्नी अहिल्या का श्री राम जी की चरणधूलि से उद्धार हुआ साथ में मंचन किया गया कि देवराज इंद्र ने किस तरह गौतम जी की पत्नी के साथ छल किया.

उसके बाद श्री राम-लक्ष्मण विश्वामित्र के साथ जनकपुर पहुँचे । राम लक्ष्मण जनकपुर भ्रमण को जाते हैं। फिर श्री जानकी बगीचे में श्री राम -जानकी प्रथम मिलन होता है।माता जानकी गौरी पूजन कर ,श्री राम को पतिरूप में वर्ण करने को माँ गौरी से प्रार्थना करती हैं।

इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष पवन बंसल,महामंत्री केशव गोयल,विजय बंसल,मयंक गर्ग,विकास वत्स,वेदनशर्मा,भीम सिंह,चन्द्रभान वशिष्ठ, संजीव गर्ग ,स्पर्श गोयल ,अंकुश गर्ग। आदि मौजूद रहे ।

आज के यजमान, श्री अतुल सिंघल,श्री संदीप चक्की वाले,मुकेश गर्ग ने श्री राम का पूजन कर लीला का आरंभ हुआ

Related Articles

Back to top button