दिनांक 27.07.2024 को थाना जारचा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये मु0अ0सं0 154/24 धारा 115(2)/351(2)/109 बीएनएस के अंतर्गत वांछित अभियुक्त सचिन पुत्र राजवीर को कोट के पुल के पास जी0टी0 रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है।
*विवरणः*
दिनांक 27.07.24 को अभियुक्तों 1. नरेन्द्र पुत्र रामपाल 2. लीलू उर्फ पप्पु पुत्र रामपाल निवासीगण ग्राम आनंदपुर थाना जारचा 3.सचिन पुत्र राजवीर 4.सौरव पुत्र राजवीर निवासी गण ग्राम गढी थाना दादरी आदि द्वारा वादी के चचेरे भाई प्रदीप पुत्र चरनपाल के साथ मारपीट करना, जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से हमला करना व जान से मारने की धमकी देने के संबन्ध मे वादी द्वारा तहरीर दी थी। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी है। शीघ्र ही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जायेगी।









