आज दिनांक 31.07.2024 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मु0अ0सं0 297/2024 धारा 115(2)/351(3)/109/76/127(2) बी.एन.एस में वांछित अभियुक्त जयभगवान पुत्र राजपाल को ग्राम बिरोण्डा थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है।
*घटना का विवरणः-*
अभियुक्त जयभगवान पीड़ित महिला का चचिया ससुर है। पीडित महिला का अपने पति से विवाद चल रहा है जो माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। अभियुक्त व उसके परिजनों द्वारा पीड़िता के साथ गाली गलौच मारपीट व अभद्रता करते हुए जान से मारने का प्रयास किया गया था। घटना के सम्बन्ध में पीड़िता के परिजनों द्वारा मु0अ0सं0 297/2024 धारा 115(2)/351(3)/109/76/127(2) बी.एन.एस पंजीकृत कराया गया था। उपरोक्त मुकदमा से संबंधित पीड़िता के पति व देवर को दिनांक 26.07.2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।









