Blog
बुलंदशहर: पहासू में हुए पशु व्यापारियों से लूटकांड में बेहद चौकाने वाला खुलासा। अलीगढ़ की जेल में लिखी गई थी पशु व्यापारियों से लूट की पटकथा।
धर्मेंद्र कुमार बुलंदशहर
लूट की घटना में शामिल एक लुटेरा गिरफ्तार, लुटी गई रकम से ढाई लाख रुपये बरामद।
अलीगढ़ जेल में लुटेरे की हुई थी खबरी से मुलाकात, खबरी से मिली सूचना पर हुई थी वारदात।
बदमाश आमिर ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ पशु व्यापारियों से लूट की लूट।

दो बाइकों पर सवार चार लुटेरों ने कार सवार पशु व्यापारियों से लूट लिए थे 15 लाख।
आरोपी की निशानदेही पर तमंचा कारतूस और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद।
बुलंदशहर की पहासू पुलिस ने किया लूट की वारदात का खुलासा।









