Blog

थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा, वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश सरगना पहलवान सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी 09 मोटर साइकिल बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

आज दिनांक 07.01.2024 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा, अभियुक्त 1. शिवम सिह चौहान पुत्र गोविन्द 2. बोबी पुत्र शिव सिह को लेबर गोलचक्कर के पास से चोरी की 01 फर्जी नम्बर प्लेट लगी मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया व अभियुक्तगण की निशादेही पर चूहडपुर अंडरपास के पास झाडियों से चोरी की 08 मोटर साइकिल बरामद हुयी हैं।

*घटना का विवरण*
अभियुक्तगण शातिर किस्म के वाहन चोर हैं अभियुक्त शिवम गैंग का सरगना है इस गैंग का नाम पहलवान गैंग है, जो कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा में सक्रिय है। अभियुक्तगण खासकर बुलेट को निशाना बनाकर रेकी करके चोरी कर , चोरी की गयी मोटर साइकिलों को मन माफिक नम्बर प्लेट लगाकर बेचकर अवैध धन अर्जित करते हैं।

 

Related Articles

Back to top button