अत्याधुनिक तकनीक और उत्कृष्ट समन्वय का केंद्र बना व्यावसायिक शिक्षा विभाग का स्टॉल, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर-2025 में बटोरी सराहना
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में 24 से 29 सितंबर तक आयोजित तृतीय उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड फेयर-2025 में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग तथा टाटा टेक्नोलॉजी द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित वृहद् स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस स्टॉल में CNC मशीनिंग, रोबोटिक्स, ड्रोन, 3D मोल्डिंग जैसी अत्याधुनिक तकनीकों एवं उनके अभिनव उत्पादों का प्रभावी प्रदर्शन किया गया, जिसने आगंतुकों को भविष्य की तकनीकी दिशा की झलक दी।
सैकड़ों स्टालों के बीच विभागीय स्टॉल ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर अपनी सार्थकता और गुणवत्ता को प्रमाणित किया। प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ छात्रों, युवाओं एवं आगंतुकों की उत्साहपूर्ण सहभागिता ने इस पहल को और भी विशेष बना दिया।
माननीय विभागीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी, प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम (IAS), निदेशक अभिषेक सिंह (IAS), निदेशक कौशल विकास मिशन पुलकित खरे (IAS), अतिरिक्त मिशन निदेशक प्रिया सिंह, अतिरिक्त निदेशक मानपाल सिंह एवं राजेन्द्र प्रसाद, संयुक्त निदेशक मयंक गंगवार, सहायक निदेशक एम.के. सिंह, तथा टी.टी.एल. ग्रुप के ग्लोबल हेड सुशील कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने स्टॉल का निरीक्षण किया और उसकी सराहना की। उनका यह प्रोत्साहन आयोजन की उच्च गुणवत्ता एवं विभागीय उत्कृष्टता का प्रमाण है।
इस सफल आयोजन के क्रियान्वयन में संयुक्त निदेशक मेरठ मंडल मनोज सिंह के कुशल निर्देशन एवं लखनऊ से भेजी गई विभागीय टीम के सदस्यों के अतिरिक्त निदेशक राजेन्द्र प्रसाद, उप निदेशक राजपाल, सहायक निदेशक शिवम सेन, अनुदेशक अंकित वर्मा, रजनीकांत (टी.टी.एल. समूह) एवं वरूण गुप्ता (टी.टी.एल. समूह) का रचनात्मक सहयोग अत्यंत उल्लेखनीय रहा। साथ ही, राजकीय आईटीआई नोएडा के प्रधानाचार्य यज्ञदेव सिंह के कुशल नेतृत्व, राजकीय आईटीआई बादलपुर के प्रधानाचार्य गौरव कुमार, राजकीय आईटीआई दादरी के प्रधानाचार्य शिवांशु तथा राजकीय आईटीआई जेवर के प्रधानाचार्य राजकुमार सहित समस्त स्टाफ के समर्पित योगदान ने इस पहल को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह सामूहिक प्रयास विभाग की कार्यकुशलता, उत्कृष्ट समन्वय एवं टीम भावना का प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत करता है, जिसने व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की सशक्त छवि को और भी सुदृढ़ किया है।









