Blog

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से माफियाओं/अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

इस कड़ी में आज दिनांक 03.02.2024 को माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय गौतम बुद्ध नगर के द्वारा थाना 39 नोएडा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 896/23 धारा 376d/ 506 आईपीसी वएससी /एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त रवि काना उर्फ रविंद्र पुत्र यतेंद्र निवासी दादूपुर थाना दनकौर गौतम बुद्ध नगर व महकी पुत्र जगपाल निवासी दादूपुर थाना दनकौर जनपद गौतमबुध नगर जो कि काफी समय से बदस्तूर फरार चल रहे है,के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी की उद्घोषणा की कार्रवाई की गई एवं 82 सीआरपीसी के नोटिस की छाया प्रति अभियुक्त गणों के मसकन पर चश्पा कर मुनादी कराई गई।

 

Related Articles

Back to top button