थाना दनकौर पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
वादी द्वारा थाना दनकौर पर तहरीर देकर सूचना अंकित करायी गयी कि जब वह अपने ताऊ व चाचा के साथ खेत पर काम करने गया था तो वहाँ पर मौजूद अभियुक्त 1-पंकज 2-रुपचन्द उर्फ कपिल 3-रोबिन पुत्र करमू (कर्मवीर) 4-कोशि पुत्र लाला 5-विनित उर्फ बांज पुत्र आजाद 6-रेव सिहं पुत्र घमण्डी व कुछ अन्य व्यक्ति द्वारा वादी व उसके ताऊ व चाचा के साथ मारपीट की गयी। वादी की तहरीर के आधार पर थाना दनकौर द्वारा मु0अ0सं0 91/2025 धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 109, 351(2), 352 बीएनएस पंजीकृत किया गया।
*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 19.09.2025 को थाना दनकौर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से उपरोक्त अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्त विकास उर्फ कालू पुत्र विनोद को हतेवा मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा .315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुए है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी है।









