Blog

थाना दादरी पुलिस द्वारा 02 शातिर चोरो को मय 01 आर0ओ0 AQUA FRESH व 01 गीजर KIRLOSKAR व 01 छत का पंखा व 20 मीटर केबिल (चोरी किये हुए) के साथ किया गया गिरफ्तार

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 30.10.2023 को वादी मुकदमा उ0नि0 आयुष मलिक थाना दादरी गौतमबुद्धनगर के द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण 01. मुकेश पुत्र यशपाल निवासी ग्राम बिसाहडा थाना जारचा गौ0बु0नगर उम्र 26 बर्ष 02. आकाश पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम बिसाहडा थाना जारचा गौ0बु0नगर उम्र 25 वर्ष को चोरी किये हुए 01 आर0ओ0 AQUA FRESH व 01 गीजर KIRLOSKAR व 01 छत का पंखा व 20 मीटर केबिल के साथ बाईक बोट कम्पनी के पास से गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना दादरी पर मु0अ0सं0 589/2023 धारा 414 भादवि पंजीकृत किया गया ।

*कार्यवाही का विवरण*

दिनांक 30.10.2023 को वादी मुकदमा उ0नि0 आयुष मलिक थाना दादरी गौतमबुद्धनगर के द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण 01. मुकेश पुत्र यशपाल निवासी ग्राम बिसाहडा थाना जारचा गौ0बु0नगर उम्र 26 बर्ष 02. आकाश पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम बिसाहडा थाना जारचा गौ0बु0नगर उम्र 25 वर्ष को चोरी किये हुए 01 आर0ओ0 AQUA FRESH व 01 गीजर KIRLOSKAR व 01 छत का पंखा व 20 मीटर केबिल के साथ बाईक बोट कम्पनी के पास से गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना दादरी पर मु0अ0सं0 589/2023 धारा 414 भादवि पंजीकृत किया गया । अभि0गण ने पूछताछ पर बताया कि सर ये सारा सामान हमने बन्द पडी कम्पनी से मिलकर चोरी किया है । साहब हम लोग नशे के आदि है तथा नशा करने के लिए सामान चोरी कर बेच देते है जिससे जो पैसे आते है हम आपस में बटवारा कर लेते है । अभि0गण के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

*अपराध करने का तरीका*

अभियुक्त गण सामान को चोरी करके मार्केट में बेचकर पैसा कमाते हैं। सामान की बिक्री से जो पैसा आता है उसे आपस में बराबर-बराबर बांट लेते है ।

 

Related Articles

Back to top button