Blog

थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा एनसीआर क्षेत्र में बाहर से ग्रुप में आकर साप्ताहिक बाजार, दैनिक बाजार, बस स्टैण्ड तथा ऑटो स्टैण्ड पर महिलाओं को निशाना बनाकर उनके पर्स व पहने आभूषणो की चोरी करने वाली महिलाओ के गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 04 महिला अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से चोरी हुआ माल( 04 चैन पीली धातू) व 02 जोड़ी बिछवे, 15,000 रूपये नगद, 04 आधार कार्ड व 01 पेन कार्ड बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*कार्यवाही का विवरण-*
थाना फेस 2 पर वादिया द्वारा अपने साथ हुयी चोरी की घटना के सम्बन्ध में लिखित सूचना दी गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना फेस 2 पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 15/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर त्वारित कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 10.01.2025 को नयागांव सब्जी मण्डी के पास से अभियुक्ता 1. मीना पत्नी सोनू 2.राधा पत्नी सूरज 3.सुनीता पत्नी दीपक 4.गीता पत्नी बच्चू को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में चोरी हुआ माल( 04 चैन पीली धातू), 02 जोड़ी बिछवे, 15,000 रूपये नगद, 04 आधार कार्ड व 01 पेन कार्ड बरामद किये गये है।

*अपराध करने का तरीका-*
अभियुक्ताओं द्वारा एनसीआर क्षेत्र में बाहर से ग्रुप में आकर साप्ताहिक बाजार, दैनिक बाजार, बस स्टैण्ड तथा आटो स्टैण्ड पर महिलाओं को निशाना बनाकर उनके पर्स व शरीर पर पहने आभूषणो की चोरी और अपने यहां जाकर चोरी किये गये आभूषणो को बेचने का काम करती है।
1.ये सभी महिलायें नियमित रूप से लगने वाली मण्डी तथा साप्ताहिक बाजार में आने वाले ग्राहक विशेषकर महिलाओं को टारगेट करती थी।
2.ये सभी महिलायें ग्राहकों का ध्यान भंग होने की प्रतीक्षा करते थे तथा थोड़ी सी भी चूक होने पर तुरन्त उनके पर्स व शरीर पर पहने आभूषणो को लेकर गायब हो जाते थे।
3.ये सभी महिलायें समूह में कार्य करती थी तथा आभूषणो को चुरा लेने के उपरान्त पकड़े जाने की सम्भावना की आशंका होते ही अपने दूसरे साथी को चोरी किये गये आभूषणो व पर्स को पकड़ा देती थी।
4.ये सभी महिलायें काफी मात्रा में आभूषणो व अन्य सामान एकत्र हो जाने के उपरान्त जनपद फरीदाबाद में जाकर औने-पौने दाम में बेच देती थी।
5.ये सभी महिलायें बिना अभिभावक के ही जनपद में आगमन करती है।
6.ये सभी महिलायें पकड़े जाने के डर से एक जगह न रहकर निरंतर स्थान बदलती रहती हैं तथा एक जगह टिक कर नही रहती।
7.ये सभी महिलायें भारी मात्रा में आभूषण चोरी कर लेने के उपरान्त 3 से 4 दिन में ट्रेन व बस के माध्यम से चोरी के आभूषण बेचने के लिये फरीदाबाद व हरियाणा वापस चले जाते हैं।
8.ये सभी महिलायें अशिक्षित है।
8.इन सभी महिलायें का कोई निश्चित ग्राहक नही होता हैं बल्कि यह मोल तोल करके जहां भी इनको अधिक दाम मिलता है वही बेच देती हैं।
9.ये सभी महिलायें में एक ही जगह की रहने वाली है।

Related Articles

Back to top button