Blog

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही करते हुये थाना सेक्टर 39 नोएडा पर पंजीकृत मु0अ0स0 896/23 धारा 376 डी,506 भादवि व 3(1)ध,3(2)5 एससी / एसटी एक्ट में वांछित चल रहे 25000/रूपये का इनामी अभियुक्त रवि काना की चल सम्पत्ति को कुर्क किया गया

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है । इसी कड़ी में आज दिनांक 15.03.2024 को थाना सैक्टर 39 नोएडा पर पंजीकृत मु0अ0स0 896/23 धारा-376 डी,506 भादवि व 3(1)ध,3(2)5 एससी/एसटी एक्ट।

थाना सैक्टर-39, नोएडा में वांछित चल रहे 25000/ रू0 का ईनामी अभियुक्त रवि काना की ग्राम दादूपुर थाना दनकौर में स्थित मकान में चल सम्पत्ति को कुर्क किया गया। थाना सैक्टर 39 नोएडा में पंजीकृत अभियोग में रवि काना उर्फ रविन्द्र नागर निवासी दादूपुर थाना दनकौर सहित 04 अन्य अभियुक्त आजाद, राजकुमार, विकास व महकी उर्फ महकार निवासी उपरोक्त अभियुक्त थे,

अभियुक्त रवि काना को छोडकर शेष चारो अभियुक्त वर्तमान में जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में निरूद्ध है।अभियुक्त रवि काना के फरार चलने के कारण माननीय न्यायालय के निर्देशानुसार जारी एनबीडब्लू / 82 सीआरपीसी की कार्यवाई की गयी। अभियुक्त रवि काना के लगातार फरार रहने के कारण पुलिस उपायुक्त नोएडा द्वारा रवि काना पर 25000 / रू0 के ईनाम की घोषणा की गयी है। इसके पश्चात भी रवि काना फरार चल रहा है।

माननीय न्यायालय द्वारा रवि काना के विरूद्ध धारा 83 सीआरपीसी के अन्तर्गत लगातार फरार चलने के कारण कुर्की करने के आदेश निर्गत किये गये थे। जिसके अनुपालन में पुलिस उपायुक्त नोएडा के निर्देशन तथा अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा के कुशल पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय नोएडा द्वारा

थाना सैक्टर – 39 व थाना दनकौर की पुलिस के साथ ग्राम दादूपुर पहुच कर अभियुक्त रवि काना के मकान में उपलब्ध चल सम्पत्ति की कुर्की करते हुए मकान में उपलब्ध चल सम्पत्ति को कब्जे पुलिस लेकर थाना दनकौर में दाखिल कराया गया है।

 

Related Articles

Back to top button