Blog
लुहारली स्थित टोल प्लाज़ा के तत्वावधान में टोल के समीप ग्राम नगला चमरू में सामाजिक उत्थान एवं कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर कुल 60 कंबलों का वितरण किया गया।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

कार्यक्रम का उद्देश्य शीतकाल में आर्थिक रूप से कमजोर एवं असहाय लोगों को राहत प्रदान करना रहा। टोल प्लाज़ा प्रशासन द्वारा आयोजित इस सेवा कार्य में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली।

आयोजकों ने बताया कि समाज के कमजोर वर्ग की सहायता करना उनकी प्राथमिकता है और भविष्य में भी इस प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान ग्राम के गणमान्य लोग एवं टोल प्लाज़ा के कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस पहल की ग्रामीणों द्वारा सराहना की गई और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।









