Blog

दादरी  कोट की नहर में नहाने के लिए गांव के दो युवक बृहस्पतिवार को गए थे मगर उनमें से केवल एक का शब ही बरामद हुआ है दूसरे की तलाश की जा रही है

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

सोमवार को समाचार लिखे जाने तक दूसरे युवक का कोई भी पता नहीं चल सका गौर तलब है कि कोट गांव के रहने वाले कमल और सौरभ गर्मी से बचने के लिए कोर्ट नहर में नहाने के लिए गए थे और दोनों ही पानी के भाहाव में डूब गए

इनमें से कमल का शव तो तीन दिन पूर्व ही मिल गया था मगर सौरभ के शब की तलाश जारी है पुलिस की टीम मुस्तादी से इस कार्य में अपनी भूमिका निभा रही है

Related Articles

Back to top button