Blog

हरकेश हत्याकांड में शामिल दो इनामी आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली। दोनों आरोपियों पर पच्चीस पच्चीस हजार रुपए का इनाम चल रहा था।

सुंदर लाल शर्मा गौतम बुध नगर

दादरी। कैमराला गांव के चर्चित हरकेश हत्याकांड में शामिल दो इनामी आरोपियों से दादरी पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक, एक अवैध तमंचा एक एक जिंदा कारतूस एक एक खोखा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने दोनों घायल आरोपियों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

दोनों आरोपियों पर पच्चीस पच्चीस हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस अभी तक इस हत्याकांड में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस जानकारी के अनुसार दादरी पुलिस ने रात्रि में लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से कैमराला गांव के हरकेश हत्याकांड में शामिल पच्चीस पच्चीस हजार के दो इनामी आरोपियों से जारचा की की तरफ जाने वाले रास्ते पर मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए।

आरोपियों की पहचान सक्षम शर्मा उर्फ ऋषभ शर्मा पुत्र दिनेश निवासी ऊंचा हमीरपुर थाना जारचा जिला गौतम बुद्ध नगर व अनुज पुत्र कवल सिंह निवासी चक्रसेनपुर थाना दादरी जिला गौतम बुद्ध नगर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक एक अवैध तमंचा एक एक जिंदा कारतूस एक एक खोखा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की हैं। कुछ दिन पहले दोनों आरोपियों ने अपने दोस्तों संग मिलकर कैमराला गांव में हरकेश व उसके दोस्त मोहित पर लाठी डंडों व लोहे की रौड से जानलेवा हमला कर दिया था। उक्त घटना में हरकेश नामक युवक की मौत हो गई थी। मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना में शामिल दोनों आरोपियों पर पच्चीस पच्चीस हजार रुपए का इनाम चल रहा था। एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया की हरकेश हत्याकांड में फरार चल रहे पच्चीस, पच्चीस हजार रुपए के इनामी दो आरोपियों को दादरी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस इस हत्याकांड में शामिल 6 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार कर चुकी है। और अन्य आरोपियों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।

Related Articles

Back to top button