Blog

सिटी हार्ट स्कूल में हुआ दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दादरी कटहरा रोड़ स्तिथ सिटी हार्ट अकादमी स्कूल में खेलो का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या रुचि भाटी ने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ खेल भी बच्चों के लिए अति आवश्यक है, हमारा उदेश्य बच्चों के मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास को भी ध्यान में रखना है इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए स्कूल में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ डायरेक्टर संदीप भाटी व प्रधानाचार्या रुचि ने विधिवत तरीके से तुलशी पूजन करके किया। प्रतियोगिता में लेमन रेस, कबड्डी, खो- खो, लांग जम्प, हाई जम्प, रस्सा-कसी, रेस, वॉली-बाल का आयोजन किया गया। स्कूल के सभी बच्चों को चार हाउस में बांटा गया व्यास हाउस, द्रोणाचार्य हाउस, संक्रचार्य हाउस, पतंजलि हाउस। सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य हाउस विजयी रहा। जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में पतंजलि हाउस प्रथम रहा। लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य व पतंजलि हाउस ने बाजी मारी। वॉली-बाल प्रतियोगिता में पतंजलि हाउस प्रथम रहा।

रस्सा-कसी प्रतियोगिता में शंकराचार्य हाउस प्रथम व द्वतीय स्थान पर द्रोणाचार्य हाउस रहा। हाई जम्प में द्रोणाचार्य हाउस के प्रिंस ने सीनियर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर में अबुबकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लांग जम्प में अंश पांडेय प्रथम, आर्यन अधाना द्वतीय व हिमांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लेमन रेस में अयान व हुमेर ने बाजी मारी। सभी खेलो में पतंजलि हाउस के बच्चो ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान व द्रोणाचार्य हाउस द्वतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के अंत मे सभी विजयी बच्चो व टीमो को स्कूल के डायरेक्टर व प्रधानाचार्या ने बच्चों की मौजूदगी में सर्टिफिकेट से सम्मानित किया। सम्पूर्ण प्रतियोगिता तरुण रोसा व प्रदीप की देख रेख में सम्पन हुई, स्कोरिंग का काम रोहित यादव ने बखूबी निभाया। सभी बच्चों व शिक्षकों ने अपनी जिम्मेदारी बखूभी निभाई व खेलो का भरपूर आनंद लिया।

 

Related Articles

Back to top button