Blog

थाना जेवर पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे/निशादेही से चोरी की 07 मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 13/08/2025 को थाना जेवर पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्त 1.अभिषेक सिंह पुत्र समय सिंह 2.कृष अग्रवाल पुत्र दीपक अग्रवाल को ग्राम मेहन्दीपुर, गोपालगढ़ रोड़ से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे/निशोदही से चोरी की 07 मोटरसाइकिल तथा अभियुक्त कृष के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।

*पूछताछ का विवरण-*

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग ब्लिंकिट कम्पनी में कार्य करते थे, इसी दौरान हमे ऐप पर गेम खेलने की लत लग गयी थी जिसमें हम लोग काफी पैसा हार गये थे और हमारे ऊपर कर्जा हो गया था इसलिए हमने मोटरसाइकिल चोरी करने का तरीका अपना लिया। हम लोग चोरी की मोटरसाइकिल को 10 से 15 हजार रूपये में बेच देते थे। हम लोग दिल्ली, नोएडा व अन्य राज्यों से वाहन चोरी करके भिन्न-भिन्न स्थानो पर बेच देते थे। अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही से बरामद चोरी की मोटरसाइकिल भी बिक्री हेतु रखी हुयी थी। बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मोटरसाइकिल 1-स्पलैण्डर प्लस नम्बर रजि नं0 डीएल 5 एस.सी.के. 0436 के सम्बन्ध में दिल्ली में ई-थाना पर ईएफआईआर नं0 5433/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। 2-मोटरसाइकिल बुलेट नं0 डीएल 3 एस.डी.वाई. 6737 के सम्बन्ध में थाना सेक्टर-142 पर मु0अ0सं0 31/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। 3-मोटरसाइकिल स्पलैण्डर प्लस नं0 यूपी 16 बी.एन. 8994 को अभियुक्तों द्वारा सेक्टर-108 से चोरी करना बताया गया है। 4-मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस नं0 यूपी 16 डी.सी. 9153 के सम्बन्ध में को सोम बजार छलैरा, सेक्टर-37 नोएडा क्षेत्र से चोरी करना बताया गया है। 5-मोटरसाइकिल एच.एफ डिलक्स नं0 यूपी 16 एफ.ए. 3779 को जे.पी ग्रीन सोसाइटी सेक्टर-128 से चोरी करना बताया है। 6-मोटरसाइकिल स्पलैण्डर नम्बर यूपी 16 एक्स 8716 के सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 09/2024 धारा 379 भादवि होना पाया गया है। अभियुक्तों का अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह है, जिसके अन्य सदस्यो के बारे में व चोरी के वाहन खरीदने वालो की गहन जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button