आज दिनांक 1 अक्टूबर 2025 दिन बुद्धवार को श्री अग्रसैन आदर्श इंटर कॉलेज प्रांगण में लव कुश धार्मिक रामलीला कमेटी (पंजीकृत) द्वारा चल रही
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
रामलीला में सर्वप्रथम रामेश्वरम स्थापना के बाद रावण के पुत्र मेघनाथ के द्वारा लक्ष्मण जी के ऊपर प्राणघातिनी शक्ति का प्रहार किया गया जिससे लक्ष्मण जी मूर्छित हो गए। श्री राम जी यह सुनकर विलाप करते हैं ।

श्री हनुमान जी लंका से सुषेण वैद्य को लाते हैं । उनके बताएं अनुसार हनुमान जी द्रोणागिरी पर्वत पर प्राण रक्षक संजीवनी बूटी लेने जाते हैं । रास्ते में हनुमान जी का मार्ग मायावी कालनेमि रोकता है । हनुमान जी उसका वध कर देते हैं । हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाने से लक्ष्मण जी के प्राणों की रक्षा होती है । तत्पश्चात लक्ष्मण जी द्वारा मेघनाथ का वध किया जाता है ।

उसके बाद रावण का पुत्र अहिरावण श्री राम लक्ष्मण को चुराकर पाताल लोक ले जाता है । हनुमान जी द्वारा अहिरावण का वध किया गया । राम लक्ष्मण हनुमान जी सहित रामा दल पहुंचे । इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष श्री पवन बंसल महामंत्री केशव गोयल उपाध्यक्ष संदीप सिंघल, अंकित अग्रवाल राजीव गर्ग, अजय गर्ग,

मयंक गर्ग मुख्य अतिथि श्री बच्चू सिंह अपर जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर यजमान डॉ नीरज सिंह, डॉक्टर रविंद्र वर्मा, डॉ मोहित सिंघल, पुनीत गर्ग आदि मौजूद रहे ।









